दयानन्द पब्लिक स्कूल शिमला ने मनाया हिमाचल प्रदेश का स्थापना दिवस

वाद्ययंत्रों से हिमाचली गानों, नाटी व पारम्परिक वेषभूषा का मंच पर सुन्दर प्रदर्शन

कक्षा पांचवीं और छठी के बच्चों  ने दी रंगारंग कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं की प्रस्तुति

शिमला: 15 अप्रैल प्रतिवर्ष हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। परन्तु अवकाश के कारण दयानन्द पब्लिक स्कूल शिमला द्वारा 11 अप्रैल को विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हिमाचल प्रदेश की संस्कृति, विरासत और प्रगति को प्रदर्शित करना था। प्रातः कालीन वंदना सत्र में कक्षा नवीं की छात्रा अनन्या वर्मा द्वारा हिमाचल प्रदेश के गौरवशाली इतिहास पर एक भाषण प्रस्तुत किया गया। बारहवीं कक्षा के छात्रों द्वारा हिमाचल की लोक संस्कृति की अभिव्यक्ति एक समूहगान के माध्यम से की गई।

कक्षा पांचवीं और छठी के छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं का प्रदर्शन किया गया। जिसमें वाद्ययंत्रों द्वारा हिमाचली गानों की प्रस्तुति, हिमाचल की पारम्परिक वेषभूषा का मंच पर सुन्दर प्रदर्शन, नाटी व नाटक मंचन किया गया । कार्यक्रम में छात्रों के मध्य “एकल गीत” और “एकल नृत्य” प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। सभी प्रतिभागियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। एकल नृत्य में आव्या भारद्वाज और एकाक्ष प्रथम, द्वितीय स्थान पर आव्याकृता रही । एकल गीत में राघव प्रथम, स्वस्तिक द्वितीय और तृतीय स्थान पर मायरा रही। कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या अनुपम द्वारा छात्रों को संबोधित करते हुए हिमाचल की सांस्कृतिक परंपरा, अपनी विशिष्ट भाषा, पोशाक, भोजन, लोकगीत, अपनी संस्कृति से जुड़े रहने, अपनी विरासत को याद रखने, हिमाचल प्रदेश की एकता और अखंडता को भी बढ़ावा देने पर विचार साँझा किए गए। इस अवसर पर समन्वयक ममता त्यागी व अध्यापक उपस्थित रहे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed