बिलासपुर: शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में चोरी करते पकड़ा कर्मचारी …
बिलासपुर: शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में चोरी करते पकड़ा कर्मचारी …
बिलासपुर: प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नयना देवी मंदिर में चढ़ावे की चोरी का मामला सामने आया है। मंदिर न्यास के एक कर्मचारी को चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। कर्मचारी से 1500 रुपए नगद 100 ऑस्ट्रेलिया डॉलर बरामद किए गए।
पुलिस मेला अधिकारी डीएसपी विक्रांत ने पुष्टि करते हुए कहा कि माता मंदिर श्री नयना देवी जी में चल रहे चैत्र नवरात्रों के दौरान अस्थाई रूप से रखे कर्मचारियों में से एक कर्मचारी धर्मपाल पुत्र श्रवण कुमार निवासी गांव नकराणा ने माता की दानपात्र की गिनती के समय 500 के तीन नोट तथा 100 ऑस्ट्रेलिया डॉलर गायब कर दिए तथा मंदिर कर्मचारी नीलम पुरी ने उसे देख लिया तथा जब उसने तलाशी ली तो यह रकम बरामद हुई । ये सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लिया और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। इस घटना के बाद मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने का निर्णय लिया है।