अतिरिक्त उपायुक्त की अगुवाई में निकाली गई शोभा यात्रा
सरकाघाट: उपमण्डल सरकाघाट की ग्रांम पंचायत बरच्छवाड़ का सात दिवसीय नलवाड़ मेला आज शोभा यात्रा के साथ शुरू हो गया।
28 मार्च से 03 अप्रैल तक आयोजित होने वाले इस मेले का शुभारम्भ अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर की उपस्थिति में मेला मैदान में खुंटी गाढ़ कर कर किया।
मेले के शुभारम्भ अवसर पर त्रिवेणीघाट के शिव मन्दिर से मेला मैदान तक शोभा यात्रा निकाली गई।
शोभा यात्रा में पारंपरिक पगड़ियों पहन कर एसडीएम, डीएसपी, जिला परिषद सदस्य, पंचायत प्रधान, बीडीसी सदस्य, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और महिला मण्डलों की सदस्य शामिल हुए।
मेला समिति की अध्यक्षा एसडीएम स्वाति डोगरा ने मुख्यातिथि को शॉल व स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर में अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर ने अपने संबोधन में कहा कि सात दिवसीय यह नलवाड़ मेला सांस्कृतिक धरोहर का अभिन्न अंग है, जिसमें हमारी प्राचीन समृद्ध संस्कृति देखने को मिलती है तथा मेले संस्कृति को संजोए रखने का माध्यम हैं। उन्होंने मेले की बधाई देते हुए कहा कि इस वर्ष मेला को शानदार तरीके से आयोजित करनेे का प्रयास किया जा रहा है।
इस बार भी यहां कृषि विभाग द्वारा आधुनिक खेती उपकरणों की जानकारी प्रदान करने के लिए प्रदर्शनियां लगाई गई हैं ताकि किसान अधिक जानकारी हासिल कर सकें।
विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियों का किया अवलोकन मेले में उपमण्डल में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियां भी लगाई गई। अतिरिक्त उपायुक्त ने इन प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया। मेले में रविन्द्ररनाथ टैगौर राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट, वन विभाग, कृषि विभाग, जाईका, आत्मा परियोजना, महिला एवं बाल विकास विभाग, कल्याण विभाग, स्वास्थय विभाग, जलशक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग, उद्यान विभाग, पशु पालन विभाग, पथ परिवहन, नगर परिषद सरकाघाट व राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन से प्रदर्शनियाँ लगाई गई। इस से पूर्व अतिरिक्त उपायुक्त ने त्रिवेणीघाट में देवी देवताओं की पूजा अर्चना भी की तथा पगड़ी रस्म में भी भाग लिया। उन्होंने एक बूटा बेटी के नाम पर रोधरोपण भी किया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। अतिरिक्त उपायुक्त ने लार्ड बुद्धा कॉलेज ऑफ एजुकेशन द्वारा गिद्धा और पहाड़ी नाटी व राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट की छात्राओं द्वारा की गई प्रस्तुति के लिए सराहा व पुरूस्कृत भी किया।