हिमाचल में पंजाब की बसों में लगाए ‘भारत माता’ के पोस्टर
हिमाचल में पंजाब की बसों में लगाए ‘भारत माता’ के पोस्टर
शिमला: पंजाब में हिमाचल की बसों से हो रही तोड़फोड़ की घटनाएं आय दिन बढ़ रही हैं। एंटी टेररिस्ट फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए शनिवार को शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि भिंडरावाले के पोस्टर लगाकर देवभूमि हिमाचल की शांति को भंग करने की साजिश रची जा रही है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि आतंकवादी भिंडरावाला के समर्थकों ने हिमाचल में शांति खराब करने की कोशिश की है। उनकी ये कोशिश सफल नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सदन में ऐसा प्रस्ताव लाया जाए, जिससे खालिस्तानी समर्थकों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज हो सके। इसको लेकर उप मुख्यमंत्री के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी दिया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के संगठन का यह उद्देश्य है कि हिंदू-सिख भाईचारे को किसी भी प्रकार से नुकसान नहीं पहुंचने दिया जाएगा। शांडिल्य ने इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने की बात की और कहा कि इस संबंध में एक बड़ा आंदोलन भी चलाया जाएगा।
एंटी टेररिस्ट फ्रंट ने शनिवार को शिमला के टुटीकंडी आईएसबीटी में पंजाब की बसों में भारत माता की जय के पोस्टर और शहीदों के पोस्टर लगाए गए। इस दौरान, प्रदर्शनकारियों ने “भारत माता की जय” और “भिंडरावाले मुर्दाबाद” के नारे भी लगाए।