शिमला : नागरिक अस्पताल सुन्नी में आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेला आयोजित; 221 ने करवाया पंजीकरण

शिमला : डॉ अर्चित शर्मा (कार्यकारी खंड चिकित्सा अधिकारी सुन्नी) ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला चिकित्सा अधिकारी शिमला डा सुरेखा चोपड़ा के दिशा निर्देश स्वरूप आज नागरिक अस्पताल सुन्नी में इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान अस्पताल शिमला द्वारा आयुष्मान भव अभियान के अधीन बहु विशेषज्ञ स्वास्थ्य मेला का आयोजन प्रधानाचार्य इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान अस्पताल डॉ सीता ठाकुर के आदेशानुसार किया गया। इस उपलक्ष पर इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान अस्पताल से बहु विशेषज्ञ मेला की अगुवाई सामुदायिक चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डा अनमोल गुप्ता की सौहार्द उपस्थिति में की गई। स्वास्थ्य मेला आयोजन में नेत्र रोग विभाग के सह आचार्य डॉ विनय गुप्ता की उपस्थिति भी रही। 

बहु विशेषज्ञ स्वास्थ्य मेला में रजिस्ट्रार औषधि चिकित्सा/मेडिसिन डॉ राजीव कुंडलास, रजिस्ट्रार शल्य चिकित्सा डॉ सामंत सागर नेगी, रजिस्ट्रार मनोचिकित्सा विभाग डॉ अभिलक्ष, रजिस्ट्रार महिला रोग विशेषज्ञ डॉ पूजा, रजिस्ट्रार नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक, रजिस्ट्रार नाक कान गला विभाग डॉ शिवानी, रजिस्ट्रार हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ मोहित ठाकुर, रजिस्ट्रार शिशु रोग विभाग डॉ किरण ने अभूतपूर्व सुविधाएं लाभार्थियों को प्रदान की।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मेला में 221 लाभार्थियों का पंजीकरण हुआ जिसके तहत 73 लाभार्थियों ने सामान्य व 148 लाभार्थियों ने बहु-विशेषज्ञ चिकित्सकीय सुविधाओं का लाभ उठाया। सूक्ष्म शल्य चिकित्सकीय सुविधाएं 21 लाभार्थी, व 125 लाभार्थियों ने परिवार नियोजन व प्रसव, प्रसूति और शिशु स्वास्थ्य सुविधाएं व जागरूकता का लाभ उठाया। 685 रक्त जांच की गई, मोतियाबिंद के 09 मरीज जांच उपरांत शल्य निदान हेतु आईजीएमसी शिमला उपरोक्त इलाज हेतु रेफर किए गए। मुख्य शल्य चिकित्सकीय जांच हेतु 15 लाभार्थी, सूक्ष्म शल्य चिकित्सकीय सुविधा हेतु 06 लाभार्थी और 32 लाभार्थियों को विभिन्न बीमारियों की जांच उपरांत आईजीएमसी शिमला के लिए निदान हेतु रेफर किया गया।
खंड चिकित्सा अधिकारी सुन्नी डॉ अर्चित शर्मा ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हरी राम ठाकुर के सफल निर्देश व इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान अस्पताल से कोऑर्डिनेटर सहायक आचार्य डॉ प्रेम चौहान और सामुदायिक चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ अनुज कौशल के अमूल्य सहयोग व सभी चिकित्सकों /विशेषज्ञों के अभूतपूर्व सहयोग के लिए आभार जताया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed