छोटा शिमला में आज और मल्याणा में कल रहेगी बिजली बंद
छोटा शिमला में आज और मल्याणा में कल रहेगी बिजली बंद
शिमला: विद्युत उपमंडल छोटा शिमला के तहत 11 केवी मल्याणा- ओल्ड फ्लावरडेल में आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता विपिन कश्यप ने बताया कि 29 जून को हिमुडा कॉलोनी, साधना घाटी, कारला हाउस, शिव शक्ति विहार, मजीठिया हाउस, गवर्नर ‘गेस्ट हाउस, मून इंटरनेशनल होटल, विशाल मेगा मार्ट और छोटा शिमला के आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। वहीं 30 जून को मल्याणा बाजार, फ्लावरडेल, धोबीघाट, बखारी, जाखा, अपर शनान, नवबहार और हॉर्टिकल्चर के आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।