हिमाचल: SP-CID ने लिखा….“हिमाचल पुलिस में भी एक ऐसा बहुत बड़ा अधिकारी…

शिमला: हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन ( HPPCL)के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की संदिग्ध मौत के बाद अब हिमाचल पुलिस के आला अधिकारी ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर उच्चाधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हालांकि उन्होंने किसी का नाम स्पष्ट रूप से उजागर नहीं किया। शिमला में सीआईडी (इंटेलिजेंस) के एसपी भूपेंद्र नेगी ने फेसबुक पर लिखा, “हिमाचल पुलिस में भी एक ऐसा बहुत बड़ा अधिकारी है, जिसने बहुत ऑफिसर्ज को परेशान करके रखा है..कभी कहीं…कोई…”। हालांकि उन्होंने विमल नेगी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनकी यह पोस्ट मौजूदा हालात से जोड़कर देखी जा रही है।

 विमल नेगी की मौत के मामले में 2 IAS और एक डायरेक्टर के खिलाफ न्यू शिमला में मामला दर्ज किया जा चुका है। राज्य सरकार एमडी हरिकेश मीणा को पद से हटा चुकी है, जबकि डायरेक्टर इलेक्ट्रिकल देसराज को सस्पेंड किया जा चुका है। दूसरे डायरेक्टर शिवम प्रताप के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

एक जिम्मेदार पुलिस अधिकारी की सोशल मीडिया पोस्ट से समझे जा सकते हैं हालात – जयराम
पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अधिकारियों की प्रताड़ना की वजह से हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के मुख्य अभियंता की जान जा चुकी है। इस मामले में सरकार द्वारा अधिकारियों को बचाया जा रहा है और उन्हें संरक्षण दिया जारहा है।  प्रदेश में बेहद अहम पद पर बैठे पुलिस अधिकारी द्वारा एक के बाद एक दो सोशल मीडिया पोस्ट की गई है। इससे प्रदेश में अधिकारियों द्वारा की जा रही अराजकता का अंदाजा लगाया जा सकता है। प्रदेश में आज तक इस तरीके के हालात नहीं थे। मुख्यमंत्री को ऐसे मामले में निजी रूप से हस्तक्षेप करना चाहिए। जिससे किसी भी कर्मचारी या अधिकारी को किसी प्रकार की समस्या न हो।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed