शिमला: डा. राजीव बिन्दल प्रमुख प्रवक्ता भाजपा हि.प्र., विधायक नाहन एवं पूर्व स्वास्थ्य मन्त्री हि.प्र. ने श्री नयना देवी विधानसभा क्षेत्र के जिला परिषद उप चुनाव में हुई धांधली को लोकतन्त्र की हत्या करार दिया। भाजपा का यह आरोप है कि जिला परिषद चुनाव की गिनती में धांधली की गई जिसके आधार पर भाजपा समर्थित जीते हुए उम्मीदवार को हरा दिया गया।
भाजपा ने कहा कि इतने छोटे उप चुनाव में 78 वोट रिजैक्ट किए गए जिसमें से ज्यादातर वोट भाजपा समर्थित उम्मीदवार के थे। पहली गिनती में 1 वोट से जीत, दूसरी गिनती में 13 वोट से जीत वास्तव में श्री नयना देवी विधानसभा में कांग्रेस पार्टी अपनी 3 बार की हार को पचा नहीं पा रही है । इसलिए प्रशासन का सरकारी अमले का दुरूपयोग करके छोटे बड़े चुनावों का जीतने का प्रयास चला हुआ है। भाजपा ने इस क्रम की निन्दा करते हुए कहा कि जनता इसका बदला आम चुनावों में लेगी।