तेलंगाना से हिमाचल आए 20 श्रद्धालुओं को हुई फूड प्वाइजनिंग

हिमाचल: हिमाचल प्रदेश के माता चिंतपूर्णी और श्री नयना देवी मंदिर में 35 श्रद्धालुओं में से 20 को फूड पॉइजनिंग हो गई है, जो हैदराबाद से चिंतपूर्णी और नयना देवी मंदिर के दर्शन के लिए आए थे। फूड पॉइजनिंग के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। इस घटना के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, यहां पर उनका इलाज किया जा रहा है।

डॉ. राहुल कतना ने बताया कि कुछ श्रद्धालुओं ने अपना बनाया खाना खाया, जबकि कुछ ने बाहर से चाऊमीन व मैगी मंगवाई। इसे खाने के बाद 20 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। प्राथमिक उपचार के बाद 18 श्रद्धालु स्वस्थ हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed