वर्ष 2023-25 अवधि के लिए नोडल क्लब व युवा स्वयंसेवकों के चयन हेतु 30 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित

शिमला: जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय शिमला में नोडल क्लब योजना के तहत वर्ष 2021-23 की अवधि जुलाई 2023 में समाप्त हो रही है व वर्ष 2023-25 के लिए प्रत्येक विकासखंड में नोडल क्लब व युवा स्वयंसेवकों का चयन किया जाना प्रस्तावित है जिसके लिए प्रत्येक विकासखंड से आवेदन प्राप्त नहीं हुए है। इसके लिए आवेदन दिनांक 30 सितम्बर 2023 तक बढ़ा दी गई है इच्छुक युवक/युवतियां अपना आवेदन जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कार्यालय शिमला में 30 सितम्बर 2023 तक जमा कर सकते है। युवा सेवा एवं खेल विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा पिछले कई वर्षो से सभी जिला मे नोडल क्लब योजना चलाई जा रही है इस योजना के अंतर्गत जिलों के सभी विकास खंडों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा मण्डल को नोडल क्लब के रूप में 2 वर्षों के लिए चयनित किया जाता। चयनित नोडल क्लब के एक उत्कृष्ट युवा को सामाजिक खेल तथा सांस्कृतिक गतिविधियों को चलाने हेतु युवा स्वयं सेवी के रूप में चयनित किया जाता है। 
युवा स्वयं सेवी चयन में उन युवाओं/युवतियों को प्राथमिकता दी जाएगी जो सभी शर्तों को पूरा करते हो जैसे की ब्लॉक स्तर पर रखे गए युवा स्वयंसेवी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2 या इसके समकक्ष होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, उसकी आयु 31 मार्च, 2023 को 28 वर्ष से कम होनी चाहिए और वह पंजीकृत क्लब का कर्मठ सदस्य होना चाहिए। युवा स्वयंसेवी का चयन किसी विशेष जाति वर्ग व लिंग के आधार पर नहीं किया जाएगा। नियमित छात्र एवं वह युवा जो किसी अस्थाई या अंशकालिक सेवा में हो वो युवा स्वयंसेवी के चयन के लिए योग्य नहीं होंगे। युवा स्वयंसेवी को दो वर्ष के लिए अनुबंधित किया जाएगा। यदि इस अवधि के दौरान कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया तो उसकी सेवा को 15 दिन के नोटिस पर उपयुक्त रूप से सूचित किए जाने के पश्चात समाप्त किया जा सकेगा। उनका यह पूर्ण कार्य स्वैच्छिक सेवा के रूप में माना जाएगा। ब्लॉक स्तर पर रखे गए युवा स्वयंसेवी को प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। इस पद पर रहते हुए उन्हें युवा सेवा एवं खेल विभाग के समस्त कार्यक्रम व गतिविधियों के अतिरिक्त हिमाचल सरकार द्वारा अन्य विभागों के माध्यम से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में तथा समाज सेवा के क्षेत्र मे स्वैच्छिक रूप से योगदान देना होगा। स्वयंसेवी उसी विकासखंड का स्थाई निवासी होना चाहिए जिस विकासखंड से वह आवेदन कर रहा है। किसी अन्य संबंधित गतिविधियों में विशेष उपलब्धियों को भी आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें। 
उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर रखे जाने वाले यूथ वालंटियर की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक होनी चाहिए तथा वह कम्प्यूटर में दक्ष होना चाहिए। जिला मुख्यालय पर रखे जाने वाले यूथ वालंटियर प्रतिमाह मानदेय के रूप मे दिया जायेगा। वह पंजीकृत क्लब का कर्मठ सदस्य होना चाहिए। 

उन्होंने बताया कि नोडल क्लब उसी क्लब को बनाया जाएगा जो हिमाचल प्रदेश सोसायटी अधिनियम के अधीन पंजीकृत हो। नोडल क्लब के तौर पर उसी क्लब को चुना जाएगा जो विभागीय गतिविधियों व सामाजिक कार्यों में भाग लेता हो और अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहा हो। नोडल क्लब का चयन दो वर्ष के लिए किया जाएगा। नोडल युवा क्लब की मान्यता को उक्त क्लब के सदस्यों के आपत्तिजनक व्यवहार के कारण समाप्त किया जा सकता है। सरकार विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण भी नोडल युवा क्लब की मान्यता रद्द की जा सकती है। 
उन्होंने कहा कि इच्छुक प्रार्थी एवं क्लब, जो उपरोक्त शर्तों को पूरा करते हो वह अपना आवेदन 30 सितम्बर 2023 तक जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय शिमला में कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष न०- 0177-2803981 पर संपर्क कर सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed