छात्र संघ चुनाव बहाल नहीं किए तो एबीवीपी खोलेगी सरकार के खिलाफ मोर्चा

शिमला: मांगों को लेकर विधानसभा के बाहर गरजे PWD मल्टी टास्क वर्कर और पंचायत चौकीदार

हिमाचल: प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन PWD विभाग के मल्टी टास्क वर्कर और पंचायत चौकीदारों ने अपनी मांगों को लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से वेतन बढ़ाने और स्थायी नीति बनाने की मांग की।

पंचायत चौकीदार यूनियन के अध्यक्ष प्रेम चंद ने भी सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी मांगों को हर बार नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से एक ठोस नीति बनाने और भविष्य सुरक्षित करने की मांग की।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed