हिमाचल : डाक विभाग ने एक सप्ताह में खोले 18400 बचत बैंक खाते

21 फरवरी को “डाक अदालत” 

शिकायतकर्ता अपनी शिकायतचीफ पोस्टमास्टर जनरलहि.प्र. सर्किलशिमला को 15 फरवरी  तक अवश्य भेजें

शिमला: चीफ पोस्टमास्टर जनरलहि.प्र. सर्किलशिमलाद्वारा सूचित किया जाता है कि हिमाचल प्रदेश के परिमण्डल कार्यालय तथा अधीनस्थ सभी प्रवर अधीक्षक/अधीक्षक डाकघरों के मण्डलीय कार्यालयों में “डाक अदालत” दिनॉक 21 फरवरी को दोपहर11:00 बजे आयोजित होनी निश्चित हुई है। इस दिन अदालत जनता की डाक संबंधी शिकायतें सुनेगी।

यदि ऐसी कोई शिकायत हो तो उसे सहायक पोस्टमास्टर जनरल (जन शिकायत)कार्यालय चीफ पोस्टमास्टर जनरलहि.प्र. सर्किलशिमला-171009 को अथवा सम्बन्धित क्षेत्र के प्रवर अधीक्षक/अधीक्षक डाकघर को 15 फरवरी  तक अवश्य भेजें।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed