शिमला: वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए बिजली बोर्ड प्रबंधन ने लगाया नया ट्रांसफार्मर
शिमला: वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए बिजली बोर्ड प्रबंधन ने लगाया नया ट्रांसफार्मर
शिमला: विद्युत उपमडंल बालूगंज के तहत अब ओल्ड एम.एल.ए क्वाटर व आस पास के क्षेत्रों में बिजली उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज की समस्या नहीं होगी। क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए बिजली बोर्ड प्रबंधन ने 35 लाख रुपए की लागत से 400 के.वी. का नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया है। इस नए ट्रांसफार्मर के स्थापित होने से मंगरू कॉटेज, सन्नी मिड, पुराने एम.एल.ए क्वाटर, ब्लॉसम होटल, टुटीकंडी क्षेत्र व आस पास के क्षेत्रों में लोगों लो वोल्टेज से परेशान नहीं होना होगा। शुक्रवार को ट्रांसफार्म स्थपित करने के मौके पर नगर निगम उप महापौर ऊमा कौशल, बिजली बोर्ड बालूगंज सब डिवीजन सहायक अभियंता ई.देवेंद्र कंवर, जे.ई सी.पी वर्मा भी मौजूद रहे।