शिमला: रोहडू में दो मंजिला मकान में लगी आग; दो मंजिल जलकर राख
शिमला: रोहडू में दो मंजिला मकान में लगी आग; दो मंजिल जलकर राख
शिमला : रोहड़ू उपमंडल चिड़गांव के क्लोटी पंचायत स्थित मस्तोट गांव में एक घर में भीषण आग लगने से दो मंजिला मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। आग की चपेट में आए मकान के मालिक कलम सिंह को अपने दोनों बेटों के साथ गांव में ही रिश्तेदार के घर में शरण लेनी पड़ी। इसके अलावा अग्निकांड की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड टीम भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक मकान पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग से लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। प्रशासन मौके पर पहुंच कर आग से हुए नुकसान का आकलन कर रहा है।