नशे के अवैध कारोबार में शामिल लोगों पर कड़ाई से शिकंजा कसा जाना चाहिए – प्रतिभा सिंह
नशे के अवैध कारोबार में शामिल लोगों पर कड़ाई से शिकंजा कसा जाना चाहिए – प्रतिभा सिंह
शिमला : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने युवाओं में बढ़ते नशे, चिट्टे के बढ़ते मामलों पर दुःख प्रकट करते हुए कहा है कि नशे के खिलाफ एक सशक्त प्रदेशव्यापी मुहिम चलाई जानी चाहिए जिससे प्रशासन के साथ साथ समाज के सभी वर्गों को शामिल कर इस बढ़ती बुराई का जड़ से खात्मा हो सके। उन्होंने कहा है कि चिट्टे के बढ़ते नशे से आये दिन कई युवा मौत का शिकार हो रहें है जो बहुत ही चिंता की बात है। प्रतिभा सिंह ने कहा है कि चिट्टे या अन्य किसी भी प्रकार के अबैध नशे ने आज हजारों परिवार उजाड़ दिए है। उन्होंने कहा है कि नशे की इस बुराई को जड़ से खत्म करने के लिये लोगों के सामूहिक प्रयासों की बहुत जरूरत है। प्रतिभा सिंह ने कुछ संस्थाओं द्वारा इस कारोबार से जुड़े लोगों की गुप्त सूचना देने वालो को पुरस्कृत करने की घोषणा की सराहना करते हुए कहा है कि यह निर्णय समाज में नशे के खात्मे के प्रति प्रेणादायक साबित होगा। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से आग्रह किया है कि इस नशे की बुराई को जड़ से मिटाने के लिये पुलिस व प्रशासन को पूरा सहयोग दे, जिससे देश व प्रदेश की भावी पीढ़ी को इस नशे के बढ़ते प्रचलन से बचाया जा सकें। उन्होंने पुलिस प्रशासन की मुस्तेदी की भी सराहना करते हुए कहा है कि अवैध नशे के कारोबार चिट्टे से जुड़े लोगों पर कड़ाई से शिकंजा कसा जाना चाहिए और इसमें किसी भी प्रकार की कोई ढिलाई नही बरती जानी चाहिए।