मण्डी/पधर : बाल विकास परियोजना अधिकारी द्रंग जितेंद्र सैनी ने बताया कि आंगनवाडी केन्द्र सरनी मे आंगनवाडी सहायिका के पद को भरने हेतु की गई विज्ञप्ति में आवेदन करने की अन्तिम तिथि 27 जनवरी 2025 से बढ़ा कर 13 फरवरी 2025 तक कर दी गई है। अभ्यर्थी 13 फरवरी तक अपने आवेदन अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में शाम 5:00 बजे तक जमा करवा सकते हैं।
रिक्त पद को भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित हैं।
उन्होंने बताया कि यह पद आंगनबाड़ी केंद्र सरनी मे सहायिका का पद रिक्त हैं, उन्होंने बताया कि साक्षात्कार तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय, द्रंग स्थित पधर में सम्पर्क कर सकते है।