हिमाचल: कुनिहार से प्रयागराज महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं की बस हादसे का शिकार, 25 श्रद्धालु हुए घायल

कौशाम्बी/सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के कुनिहार से महाकुंभ जा रही एक निजी बस हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार कौशाम्बी-फतेहपुर बार्डर पर कनवार के पास नेशनल हाईवे पर सोमवार शाम हिमाचल प्रदेश कुनिहार से से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की मिनी बस हाइड्रा से टकरा गई। हादसे में बस सवार करीब 25 श्रद्धालु घायल हो गए। इनमें से एक महिला की हालत गंभीर है।

एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि दुर्घटना में महाकुंभ जा रहे करीब दो दर्जन श्रद्धालुओं को चोटें आई हैं और सिर्फ एक महिला श्रद्धालु को गंभीर चोट लगी है और मेडिकल कॉलेज में महिला का इलाज चल रहा है। बाकी सभी श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य टीम की निगरानी में अस्पताल में रखा गया है और उनके रहने-खाने की व्यवस्था भी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि सैनी कोतवाली के कनवार बॉर्डर पर यह घटना पेश आई है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

हादसे में बविता पत्नी सुरेंद्र (45), नीला देवी पत्नी विंध्यसागर (60), चंद्रकला पत्नी बाबूराम शास्त्री (60, पार्वती पत्नी नंदलाल (62), महेंद्र शर्मा (50), रूपराम (40), लेखराज पुत्र दिलकराम (51), बब्लू पुत्र (39), लीला देवी पत्नी विद्यासागर (60), सीता देवी पत्नी तेजराम (55), गोदावरी देवी पत्नी किशन लाल (70), कविता पत्नी मनोहर शर्मा (47), विमला देवी पत्नी सालिगराम (58), दयापति पत्नी देवीचंद्र (54), ममता पुत्री देवीचंद्र (30), आषवी (25), बाबूराम (65), मीना शर्मा पत्नी महेंद्र शर्मा (48), धनपति देवी पत्नी देवी लाल (65), पविता देवी पुत्री सुरेन्द्र कुमार (20), ममता शर्मा पत्नी नरेश कुमार (50), नर देवी शर्मा पत्नी गुच्ची राम (45), तुलसीराम पुत्र कुंतराम (75) और रुपराम पुत्र राजकुमार (40) घायल हुए हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed