ताज़ा समाचार

हिमाचल: निजी होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़

मनाली विंटर कार्निवल में युवक की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

कुल्लू: मनाली में चल रहे विंटर कार्निवल की तीसरी सांस्कृतिक संध्या के दौरान मनुरंगशाला में हुए झगड़े में युवक की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कांच की टूटी बोतल से युवक के गले पर हमला किया गया। वीरवार को तीन चिकित्सकों की निगरानी में 19 वर्षीय मृतक दक्ष के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।

बता दें कि बुधवार को मनाली विंटर कार्निवल के दौरान एक युवक की हत्या का मामला सामने आया था। हत्या का ये मामला मनु रंगशाला के पीछे पेश आया था, जहां पर हजारों की संख्या में लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठा रहे थे।। वहीं, मनु रंगशाला के पीछे वाशिंग निवासी दक्ष और आरोपी के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई। आरोपी ने तेजधार कांच से दक्ष के गले पर वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या की खबर पता चलते ही लोगों में दहशत फ़ैल गई थी। हत्या का आरोपी स्थानीय युवक ही बताया जा रहा है।

वहीं, एसपी कुल्लू ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अगर इस मामले में किसी और की भी संलिप्तता पाई गई, तो उस पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी। विंटर कार्निवाल के दौरान सुरक्षा व्यवस्था मजबूत है और तुरंत ही पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

विंटर कार्निवाल के दौरान वीरवार को राइट बैंक की महिलाओं की माल रोड पर महा नाटी भी रखी गई थी, लेकिन युवक की हत्या के चलते इसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया और अब यह नाटी शुक्रवार को आयोजित की जाएगी। ऐसे में वीरवार को दोपहर तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर भी पूरी तरह से रोक लगी हुई थी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed