16 और 18 जनवरी को सरकाघाट सहित कई क्षेत्रों में बिजली रहेगी बंद

सरकाघाट: विद्युत उपमंडल सरकाघाट के सहायक अभियंता राज सिंह पराशर द्वारा जानकारी दी गई कि 33 केवी सब-स्टेशन बरछबाड़ में पावर ट्रांसफार्मर की आवश्यक मरम्मत का कार्य किया जाएगा।

इस कार्य के दौरान प्रभावित क्षेत्रों में सभी 11 केवी फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र शामिल हैं। प्रभावित क्षेत्रों सरकाघाट, गोपालपुर, मोहीं, मसेरन, टिहरा, ओल्ड व न्यू रिस्सा, धर्मपुर, दबरोग, बेहड़, सरकाघाट, लाका, कराड़ी, पपलोग, नोनू, रोपड़ी, रिस्सा चौक, ब्रारता, बाग, बरछबार, तताहर, नवाही, मोहिं, गोपालपुर, डली, दारपा, रखोह, भुआनी, कांगू ग्लू, टिक्करी, धाड़, जंदरू आदि में इस कारण 16 जनवरी 2025 और 18 जनवरी 2025 को सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed