मेडिकल लैबोरटरी टैक्निशियन के 25 पदों पर बैचवाइज भर्ती

हमीरपुर: स्वास्थ्य विभाग में मेडिकल लैबोरटरी टैक्निशियन ग्रेड-2 के 25 पदों पर भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों के कोटे से बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया आरंभ की जा रही है।

जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस भर्ती में सामान्य वर्ग के भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए 15 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के भूूतपूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए 3 पद, अनुसूचित जाति के भूूतपूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए 5 पद और अनुसूचित जनजाति के भूूतपूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए 2 पद रखे गए हैं।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों के जिन पात्र बच्चों ने अभी तक अपने नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं करवाए हैं, वे 10 जनवरी से पहले विभाग की वेबसाइट ईईएमआईएस.एचपी.एनआईसी.इन eemis.hp.nic.in पर अपने नाम दर्ज करवा दें। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी रोजगार कार्यालय या जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर के दूरभाष नंबर 01972-222318 पर संपर्क किया जा सकता है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed