पेयजल आपूर्ति घोटाले मामले की होगी जांच, दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई – कुलदीप राठौर
पेयजल आपूर्ति घोटाले मामले की होगी जांच, दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई – कुलदीप राठौर
शिमला:अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र में किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार व विकास कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं कर सकते। उन्होंने कहा है कि वर्तमान में चल रहे सभी विकास कार्यो की गुणवत्ता को वह स्वम् समय समय पर अधिकारियों के साथ परख रहे हैं। आज यहां मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए कुलदीप राठौर ने कहा कि ठियोग में पेयजल आपूर्ति में घपले का मामला पहले ही उनके ध्यानार्थ आया है और उन्होंने इस बारे ठियोग के एसडीएम, आईपीएच एक्सईएन सहित जिला के उपायुक्त को इस पूरे मामले की जांच करने को कहा था। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर हो सहन नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि वह भ्रष्टाचार के सख्त खिलाफ हैं और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पर कायम है। उन्होंने कहा कि सरकार को इसकी जांच जल्द पूरा कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टि मे इस पूरे मामले में दाल में काला नज़र आता है और जांच रिपोर्ट के बाद ही पूरे तथ्य सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी स्तर पर छोड़ा नहीं जाएगा। कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि यहां बने निम्न स्तर के नव निर्मित होस्टल निर्माण को लेकर भी विधानसभा की लोक लेखा समिति ने हिमुडा के निदेशक को अपना पक्ष रखने को बुलाया है। उन्होंने कहा कि इस होस्टल भवन को असुरक्षित घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि यहां बने नागरिक अस्पताल का निर्माण भी संतोषजनक नहीं पाया गया है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।इसकी भी जांच की जा रही है और इसके निर्माण करने वाले ठेकेदार व अधिकारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाएगी।