हिमाचल: प्रदेश में 2 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ फिर होगा सक्रिय
हिमाचल: प्रदेश में 2 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ फिर होगा सक्रिय
हिमाचल: प्रदेश में 2 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय हो रहा है, जिससे प्रदेश में मौसम करवट ले सकता है। 3 जनवरी तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी व बारिश होने की संभावना है। वहीं 4 से 6 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश में बना रहेगा।
मौसम विभाग ने 5 और 6 जनवरी को प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है, जबकि निचले इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान है। इस दौरान ठंडी हवाओं के साथ तापमान में गिरावट होगी।