शिमला: ठियोग में भीषण अग्रिकांड: 5 परिवार हुए बेघर

शिमला: बीती रात शिमला में ठियोग के टीर मनलोग में 18 कमरों का एक मकान जलकर पूरी तरह से राख हो गया। आग की इस घटना में पांच परिवार कड़ाके की ठंड में बेघर हो गए।

जानकारी के मुताबिक मतियाना (ठियोग) के साथ लगते गांव मनलोग में प्रदीप पुत्र हीरू राम, मदन पुत्र हीरू राम, राकेश पुत्र हीरू राम, धनी राम पुत्र कमला राम व प्रकाश पुत्र धनी राम के रिहायशी मकान में अचानक आग लग गई थी। ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना प्रशासन को दी। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर भी आग पर काबू पाने का प्रयास भी किया, लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था इससे आग को बुझाने के सारे प्रयास नाकाम रहे। इस घटना में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन पीड़ित परिवारों को लाखों का नुकसान हुआ है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed