किन्नौर: 22-23 दिसम्बर को 22 के.वी नाथपा-नोगली फीडर के तहत आने वाले गांव में रहेगी बिजली बंद

किन्नौर: अधिशाषी अभियंता विद्युत टाशी नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 के.वी नाथपा-नोगली फीडर में मुरम्मत कार्य के चलते 22 व 23 दिसम्बर, 2024 को प्रातः 09 बजे से सायं 05 बजे तक नाथपा, भावानगर, सुंगरा, बरी, पोण्डा, निगुलसरी, तराण्डा, काचे, कंगोस व काचरंग गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने विद्युत आपूर्ति की असुविधा के चलते जनसाधारण से सहयोग की अपील की है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed