धर्मशाला: धर्मशाला के तपोवन विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भाजपा विधायकों व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जंगली मुर्गे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। जंगली मुर्गे की तख्तियां लेकर विधायक विधानसभा परिसर में सवाल पूछते हुए नारेबाजी करते हुए पहुंचे। प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि जंगली मुर्गा वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट में आता है, जिसकी पुष्टि मुख्यमंत्री ने ही वीडियो में खुद की है। जब वो कहते हैं कि मैं नहीं खाता इनको दो-उनको दो। जिन लोगों ने जंगली मुर्गे का शिकार किया है सरकार को उन पर कार्रवाई करनी चाहिए। लेकिन सरकार ने भाजपा विधायक और मीडिया के लोगों व संस्थानों पर FIR दर्ज की गई है, जोकि निंदनीय है। सरकार तुरंत एफआईआर को रद्द करे और जिन लोगों ने जंगली मुर्गा खाया, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। जंगली मुर्गा वन्य प्राणी अधिनियम के तहत संरक्षित है।
मुर्गा प्रकरण में कुपवी की कुलग पंचायत की प्रधान सुमन चौहान और नीटू परमार की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया गया है।
वहीं कांग्रेस विधायकों ने भोजनावकाश के दौरान सदन के बाहर संविधान निर्माता भीमराम आंबेडकर के चित्र लेकर धरना दिया।