आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता और सहायिकाओं के रिक्त पदों के लिए आवेदन करने की तिथि 31 दिसम्बर तक बढ़ी

ऊना : बाल विकास परियोजना कार्यालय गगरेट के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओं और सहायिकाओं के रिक्त पदों के लिए मांगे गए आवेदनों की तिथि को बढ़ाकर 31 दिसम्बर, 2024 का दिया गया है। इससे पहले आवेदन जमा करवाने की तिथि 13 दिसम्बर निर्धारित की गई थी। यह जानकारी बाल विकास अधिकारी गगरेट विजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि 18 से 35 वर्ष की पात्र महिला अभ्यर्थी अब अपना आवेदन सादे कागज पर भर के बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय गगरेट में 31 दिसम्बर सायं 5 बजे तक जमा करवा सकती हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को 7 जनवरी, 2025 को प्रातः 10 बजे साक्षात्कार के लिए अपने सभी मूल दस्तावेजों सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय गगरेट में उपस्थित होना अनिवार्य रहेगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed