शिमला: विधानसभा अध्यक्ष 3 अगस्त को समितियों के सभापति के साथ करेंगे बैठक
शिमला: विधानसभा अध्यक्ष 3 अगस्त को समितियों के सभापति के साथ करेंगे बैठक
शिमला: हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 3 अगस्त को अपराह्न 2:30 बजे हिमाचल प्रदेश विधान सभा की समितियों के सभापति के साथ विधान सभा सचिवालय के मुख्य समिति कक्ष में बैठक करेंगे। पठानिया ने कहा कि बैठक का उद्देश्य समितियों की कार्य प्रणाली को कैसे सुदृढ़ किया जाए तथा उनके कार्य में कैसे दक्षता लाई जाए इत्यादि शामिल है।
पठानिया ने कहा कि वह समितियों के सभापति के साथ बैठक के दौरान समितियों के गत वर्ष के कार्यों की समीक्षा करेंगे तथा इसमें आवश्यक सुधार हेतु अपने सुझाव भी देंगे। उन्होने कहा कि वह स्वयं भी कई मर्तवा समितियों के सभापति रहें हैं। इस अवसर पर पठानिया समितियों के सभापति के साथ अपना अनुभव भी सांझा करेंगे। उन्होने कहा कि समितियां कार्यपालिका की जबावदेही को सुनिश्चित करने का सशक्त माध्यम है।
इस बैठक में लोक लेखा समिति के माननीय सभापति अनिल शर्मा, प्राक्कलन समिति के सभापति राकेश कालिया, लोक उपक्रम व मानव विकास समिति के सभापति भवानी सिंह पठानिया, कल्याण व सामान्य विकास समिति के सभापति नन्द लाल, स्थानीय निधि लेखा व जन प्रशासन समिति के सभापति संजय रत्न, अधीनस्थ विधायन व विशेषाधिकार समिति के सभापति विनय कुमार तथा ग्रामीण नियोजन समिति के सभापति केवल सिंह पठानिया भाग लेंगे।