शिमला: गेस्ट टीचर पॉलिसी के विरोध में DC ऑफिस के बाहर प्रदर्शन

शिमला : हिमाचल प्रदेश में गेस्ट टीचर भर्ती पॉलिसी के विरोध में साेमवार काे शिक्षित बेरोजगार सड़कों पर उतर आए हैं। शिमला के डीसी ऑफिस के बाहर सैंकड़ों बेरोजगार युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए गेस्ट टीचर पॉलिसी को वापस लेने की मांग की। उनका आरोप है कि सरकार ने एक लाख नौकरियों का वादा किया था, लेकिन अब तक उस वादे को पूरा नहीं किया गया है। बेरोजगार युवाओं ने यह भी आरोप लगाया कि गेस्ट टीचर भर्ती के जरिए सरकार युवाओं के साथ धोखा कर रही है।

प्रशिक्षित बेरोजगारों का कहना है कि सरकार ने रोजगार के एक लाख अवसर देने का वादा किया था। लेकिन अब तक सिर्फ 257 युवाओं को ही सरकारी नौकरी मिल पाई हैं। युवाओं ने गेस्ट टीचर पॉलिसी को लेकर अपनी नाराजगी जताई और कहा कि सरकार ने पीरियड बेस पर मानदेय देने का जो प्रस्ताव रखा है, वह पूरी तरह से बेरोजगार युवाओं के हित में नहीं है। उनका कहना है कि यह नीति युवाओं के साथ खिलवाड़ करने जैसी है, क्योंकि इसमें किसी की स्थायी नौकरी का कोई वादा नहीं है। युवाओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार इस नीति को वापस नहीं लेती है तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।

 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed