मण्डी: विद्युत विभाग पधर के अधीन 12 दिसंबर को बिजली रहेगी बंद

मण्डी/पधर: सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल पधर नितिन चंदेल ने बताया कि एनएचएआई के कार्य हेतू 11के0वी0 गवाली पधर फीडर के अंतर्गत एच० टी० और एल० टी० लाईनों को शिफ्ट करने के लिए दिनांक 12 दिसंबर 2024 को प्रातः 10 बजे से शाम 5:00 बजे तक गांव साहल, माणा, पाली, सिलग, गरलोग, कनैहर, सजौन, बडागांब, मलोग, बनोग, द्रंग, नगरोटा, मसेरन और साथ लगते क्षेत्रों में बिजली बाधित रहेगी।

उन्होंने विद्युत उपभोक्ता से सहयोग की अपील की है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed