पांवटा साहिब में पंजाब पुलिस ने मारा छापा, बरामद की नशीली दवाईयां

किन्नौर: पुलिस ने बरामद की 2 किलो चरस

किन्नौर : किन्नौर पुलिस थाना रिकांगपिओ के तहत गठित विशेष अन्वेषण टीम (SIT) को राष्ट्रीय उच्चमार्ग-5 पर रल्ली के पास एक नेपाली मूल के व्यक्ति से 2 किलो 160 ग्राम चरस बरामद हुई। बताया जा रहा है कि उक्त नेपाली मूल के व्यक्ति का पता तोकेन्द्र सास्की उर्फ लक्ष्मण पुत्र महेश निवासी गांव 8/20 कोट, थाना खलंग, जिला रुकम नेपाल उम्र 30 वर्ष है।पुलिस द्वारा बरामद की गई इस खेप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 8 लाख रुपए के करीब बताई जा रही है। पुलिस टीम ने खेप को अपने कब्जे में लेकर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी की पहचान लोकेंद्र सारकी (30) के रूप में हुई है- जो कि मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है। मामले की पुष्टि करते हुए SP किन्नौर अभिषेक एस ने बताया कि आरोपी के खिलाप NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जल्द आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस द्वारा आरोपी से सख्ती से पूछताछ कर ये पता लगाया जाएगा कि आरोपी ये खेप कहां से लाया था और कहां लेकर जा रहा था।

 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed