जोगिंदरनगर : बागवानी विभाग के सचिव सी पॉलरासु ने किया ढेलूहार स्थित शिवा परियोजना के क्लस्टर का दौरा

जोगिंदर नगर: बागवानी विभाग के सचिव सी पॉलरासु ने जोगिंदर नगर के चौंतड़ा विकास खण्ड के अंतर्गत ढेलूहार में स्थित शिवा परियोजना के एक क्लस्टर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय किसानों व विभाग के अधिकारियों से इस क्लस्टर के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान जल उपभोक्ता संघ के प्रधान भजन लाल ने क्लस्टर में विभाग द्वारा चलाई जा रही समस्त गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ढेलूहार क्लस्टर में वर्ष 2024 में कुल 7000 पौधे लगाए गए जिसमें दो प्रकार के पौधे हिसार सफ़ेदा व ललित लगाए गए हैं। यह क्लस्टर लगभग 7 हेक्टेयर भूमि में फैला है तथा इसमें 19 परिवार लाभान्वित हुए है।

इसके दौरान बागवानों की मांग पर बागवानी सचिव ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द क्लस्टर में टपक सिंचाई की सुविधा मुहैया करवाने के दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने विकास खण्ड में विश्व बैंक द्वारा प्रायोजित बागवानी विकास प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्थापित टिशू कल्चर यूनिट का भी दौरा किया तथा दौरे के दौरान बागवानों को सेब के अतिरिक्त अन्य फलदार पौधों की किस्मो केला व ब्लूबेरी इत्यादि पर भी काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस दौरान कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया, बागवानी विभाग के जिला मंडी मध्य क्षेत्र के संयुक्त निदेशक विद्या प्रकाश, उद्यान विकास अधिकारी विकास खण्ड चौंतड़ा निधि के साथ विभाग के अन्य अधिकारी शामिल रहे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed