काम के बजाय प्रचार तंत्र से अपनी छवि चमकाना चाहती है सरकार – जयराम ठाकुर
काम के बजाय प्रचार तंत्र से अपनी छवि चमकाना चाहती है सरकार – जयराम ठाकुर
छवि काम करने से बनती है नकारेपन से नहीं
झूठ बोलना, पूरे विश्वास के साथ झूठ बोलना के सिवाय सुक्खू सरकार ने नहीं किया कोई काम
शिमला: शिमला से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुख की सरकार प्रदेशवासियों को दुखी करके चाहती है कि उसकी छवि चमकदार दिखे। जिसके लिए वह हर मंत्री के साथ छवि चमकाने की पहल कर रही है, जो वाकई हास्यास्पद है। प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी और उनके मंत्रिमंडल के लोग यह समझते हैं कि वह प्रचार तंत्र के जरिए अपनी नाकामी छुपा सकते हैं, इसलिए वह उल्टे सीधे हथकंडे अपनाना चाह रहे हैं। जिस तरीके से मुख्यमंत्री काम कर रहे हैं वैसे प्रदेश के लोगों को सिर्फ परेशानी हो रही है दुख मिल रहा है। मुख्यमंत्री चाहते हैं कि उनके दुख की सरकार को लोग अच्छा समझे तो वह बहुत गलत इच्छा पाल रहे हैं। सरकार की छवि तब बनती है जब वह जनहित के कम करें, लोगों को सुविधा दें। लेकिन सुक्खू सरकार जन विरोधी काम करती है, लोगों से सुविधा छीनती है। पूर्व सरकार द्वारा दिए गए संस्थान छीनती है। पूर्व सरकार द्वारा दी गई नौकरियां छीनती है। इसके बाद मुख्यमंत्री चाहते हैं सब कुछ चंगा दिखे। आज प्रदेश के अस्पतालों के क्या हाल हैं? लोगों का इलाज नहीं हो रहा है? ऑपरेशन बंद है, सामान्य से सामान्य दवाई तक नहीं मिल रही हैं। लोग इलाज के लिए तरस रहे हैं और सरकार चाहती है कि उसकी छवि चमकदार दिखे।
जयराम ठाकुर ने कहा की विधानसभा चुनाव के बाद से अब तक सुक्खू सरकार ने बहुत झूठ बेच लिया। अब टेढ़े-सीधे हथकंडे अपना कर वह चाहती है कि अपनी छवि भी चमका ले तो वह प्रचार तंत्र के भरोसे चमकने वाली नहीं है। सरकार को छवि बनाने के प्रयास करने की बजाय जनहित के काम करने करने होते हैं। झूठी छवि से प्रदेश और प्रदेशवासियों का भला होने वाला नहीं है। सुख की सरकार का प्रचार करके दुख की सरकार चलाने वाले समझ लें कि अब बहुत हो चुका। मुख्यमंत्री का झूठ हर स्तर पर बेनकाब हो चुका है कोर्ट की कार्यवाहियों से लेकर सरकारी फाइलों में उनके झूठ की पोल खोलते दस्तावेज मौजूद हैं। अब प्रदेश के लोग उन्हें गंभीरता से लेते भी नहीं है। पूरे 2 साल झूठ बोलना और पूरे आत्मविश्वास के साथ झूठ बोलना ही सुक्खू सरकार की उपलब्धि रही है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार अपने 2 साल के कार्यकाल का जश्न मनाने की तैयारी कर रही है। जश्न के नाम पर सरकार के पास बताने के लिए झूठ के अलावा कुछ भी नहीं है। मुख्यमंत्री, मंत्री और कांग्रेस के विधायक पूरे प्रदेश में कहीं भी अपने काम की बात करते नहीं मिलते हैं। कांग्रेस सरकार के 2 साल की उपलब्धियों की बात करते हुए नहीं दिखाई देते हैं। वह सिर्फ विपक्ष के बारे में अनर्गल बाते करते नजर आते हैं। क्या 2 साल के कार्यकाल में सुक्खू सरकार के पास बताने के लिए अपनी एक भी उपलब्धि नहीं है, जिसका सरकार जिक्र कर सके। 2 साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री ने प्रदेश की छवि को खराब किया है। प्रदेश की आर्थिक स्थिति को बदतर किया है। पूरे देश में हिमाचल की किरकिरी करवाई है। हर महीने₹1000 करोड़ से ज्यादा का कर्ज लिया है, जिसकी बदौलत सुक्खू सरकार ने कर्ज लेने के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।