शिमला में CPIM ने निकाली रैली….

शिमला: माकपा नेता और पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने वीरवार को शिमला में रैली के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम हिमाचल को आगे ले जाना चाहते हैं लेकिन केंद्र सरकार हमारे हक का पैसा रोक कर हमारा गला घोंट रही है। वन संरक्षण कानून के तहत केंद्र हमें हमारा पैसा नही दे रही। प्रदेश का विकास तब संभव है जब किसान और मजदूर की खरीद की शक्ति बढ़ेगी, लेकिन इस दिशा में न तो पिछली सरकार ने कुछ किया न ही वर्तमान सरकार कोई प्रयास कर रही है। सीपीआईएम के 18वें राज्य सम्मेलन में दलितों और गरीबों के शोषण को कैसे रोका जाए इस पर चर्चा होगी, प्रदेश में आउटसोर्स कैसे बंद होगा, बेरोजगारों का शोषण कैसे बंद होगा इस पर चर्चा के बाद भविष्य की रणनीति तय की जाएगी।

इससे पूर्व बड़ी संख्या में माकपा समर्थकों ने शिमला के पुराने बस अड्डे से लेकर चौड़ा मैदान तक रैली निकाली। इस दौरान माकपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रैली के समापन पर चौड़ा मैदान में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। इसमें पार्टी पोलित ब्यूरो व केंद्रीय कमेटी सदस्यों ने संबोधित किया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed