हमीरपुर: चैरिटेबल अस्पताल भोटा को बंद करने के विरोध में लोगों ने किया चक्का जाम

हमीरपुर:  राधास्वामी चैरिटेबल अस्पताल भोटा के पहली दिसंबर से बंद किए जाने के फरमान पर बुधवार सुबह से ही सैकड़ों महिलाओं ने जमा होकर नेशनल हाईवे पर चक्का जाम किया। हालांकि सुबह के समय पुलिस के जवान भारी संख्या में तैनात होने के चलते महिलाएं शिमला-धर्मशाला राजमार्ग पर नहीं बैठ सकी लेकिन फिर भी महिलाओं ने सड़क पर प्रदर्शन किया। चैरिटेबल अस्पताल भोटा को बंद न करने की सरकार से गुहार लगाई है। वहीं इस दौरान विधायक बडसर इंदर दत्त लखनपाल, विधायक आशीष शर्मा और विधायक रणधीर शर्मा ने भी आकर महिलाओं से बातचीत की और मसले को लेकर सरकार से बात करने का आश्वासन दिया है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed