यूजीसी नेट का शेड्यूल जारी

शिमला: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने दिसंबर में होने वाले यूजीसी नेट का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए आवेदन भी शुरू हो चुके हैं। उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकता है। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार 10 दिसंबर रात 11:59 बजे तक राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए यहां करें क्लिक https://ugcnet.nta.ac.in/

फीस जमा करवाने की तिथि 11 दिसंबर और ऑनलाइन आवेदन में सुधार 12-13 दिसंबर तक कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 1,150 रुपये और जनरल इडब्ल्यूएस और ओबीसी-एनसीएल के उम्मीदवारों को 600 रुपये और एससी, एसटी, पीडब्लयूडी और थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों को 325 रुपये शुल्क देना होगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed