गणतंत्र दिवस का इतिहास, महत्‍व व तथ्‍य.....

पधर तहसील की अग्निवीर भर्ती शारीरिक परीक्षा 21 नवंबर को पड्डल ग्राउंड मण्डी में

पधर: एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने बताया कि वर्ष 2024-25 के लिए मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पिति जिला के लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर भर्ती रैली की शारीरिक परीक्षा 18 नवंबर से शुरू हो गई है और यह 24 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। शारीरिक परीक्षा पड्डल ग्राउंड मंडी में आयोजित की जा रही है। भर्ती रैली तहसील और जिलावार हो रही है। जिसमें पधर तहसील की भर्ती रैली 21 नवंबर 2024 को है।

उन्होंने पधर तहसील के सभी उम्मीदवारों से अनुरोध किया है। कि वे समय पर रैली के लिए मूल प्रमाण पत्र के साथ जारी अधिसूचना के अनुसार अपने सभी दस्तावेज साथ लेकर पहुंचें।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed