कुल्लू: पशु पालन विभाग में फर्जी सर्टीफिकेट पर नौकरी पाने वाला कर्मचारी बर्खास्त
कुल्लू: पशु पालन विभाग में फर्जी सर्टीफिकेट पर नौकरी पाने वाला कर्मचारी बर्खास्त
कुल्लू: कुल्लू जिले में पशुपालन विभाग में फर्जी प्रमाण पत्र देकर नौकरी करने का एक मामला सामने आया है । पशु पालन विभाग में फर्जी सर्टीफिकेट पर नौकरी पाने वाले एक कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया गया है। उपनिदेशक पशु स्वास्थ्य एवं प्रजनन डॉ. राजेंद्र पाल की शिकायत पर आरोपी कर्मचारी के खिलाफ बीएनएस की धारा 3380 336 (3), 340 (2) के तहत मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार उपनिदेशक ने शिकायत में कहा है कि अशोक कुमार पुत्र गोपाल राम निवासी देऊली तहसील आनी की 29 सितम्बर 2022 को बतौर पशु औषधियोजक अनुबंध आधार पर नियुक्ति हुई। यह व्यक्ति पशु औषधालय वशांवल में सेवाएं दे रहा था। नियुक्ति के बाद उसके जमा-2 के सर्टीफिकेट सत्यापन के लिए मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान नोएडा उत्तर प्रदेश को भेजे लेकिन इसके सत्यापन पर सर्टीफिकेट फर्जी पाए गए। जाली सर्टीफिकेट जमा करवाने पर अशोक कुमार की सेवाएं समाप्त कर दी गईं। एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।