हिमाचल: शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद वोकेशनल टीचर्स का चल रहा धरना समाप्त
हिमाचल: शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद वोकेशनल टीचर्स का चल रहा धरना समाप्त
शिमला: हिमाचल प्रदेश में वोकेशनल शिक्षकों ने अपना धरना प्रदर्शन खत्म करने का फैसला ले लिया है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के आश्वासन के बाद वोकेशनल शिक्षकों का धरना समाप्त हो गया है। 11 दिनों से प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों से वीरवार शाम को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने चौड़ा मैदान जाकर शिक्षकों से मुलाकात की। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि राज्य सरकार वोकेशनल शिक्षकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकर बातचीत करेगी। इसके बाद कोई रास्ता निकाला जाएगा। उन्होंने वोकेशनल शिक्षकों से धरना प्रदर्शन खत्म कर वापस घर लौटने का आग्रह किया।
वोकेशनल शिक्षक संघ के अध्यक्ष अश्वनी ढटवालिया ने कहा कि शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री ने सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है।