हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर पोस्ट कोड-1001 और स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड-995 के पदों की लिखित परीक्षा में शार्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की शार्टहैंड और टाइपिंग दक्षता परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी है।
आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर पोस्ट कोड-1001 की शार्टहैंड और टाइपिंग दक्षता परीक्षा 23 नवंबर को सुबह 9 बजे आयोग की कंप्यूटर लैब में होगी। स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड-995 की शार्टहैंड और टाइपिंग दक्षता परीक्षा भी इसी दिन दोपहर बाद 2 बजे होगी।
डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि शार्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का विवरण आयोग की वेबसाइट एचपीआरसीए.एचपी.जीओवी.इन पर उपलब्ध करवा दिया गया है। इसके अलावा उम्मीदवारों को उनके ईमेल और मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भी सूचित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को अपना प्रवेश पत्र एवं पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना होगा। प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।