हिमाचल: प्रदेश के कई भागों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
हिमाचल: प्रदेश के कई भागों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
हिमाचल: प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई भागों में 7 व 10 अगस्त को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जबकि 8-9 और 11 से 13 अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है।
बारिश से चलते शिमला शहर में कई जगह पेड़ ढह गए हैं। हैं। शिमला में यूएस क्लब के समीप मच्छी वाली कोठी के रास्ते में आज सुबह एक पेड़ गिर गया। जिस वजह से एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है। शहर के कई इलाकों में भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। सांगटी, कृष्णानगर, संजौली में बहुमंजिला भवन खतरे की जद में है।
करसोग उपमंडल में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। खराब मौसम के कारण विभिन्न स्थानों पर उत्पन्न स्थितियों और बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत उपमंडल के सभी सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में आज एक दिन की छुट्टी घोषित की गई है।