हिमाचल: 8.75 करोड़ रुपये से होगा गौ सदनों का निर्माण

एसडीएम पधर ने किया कुन्नू गौ सदन का निरीक्षण; बोले- बेसहारा पशुओं की सहायता के लिए आगे आएं लोग

पधर : एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने उपमंडल पधर की ग्राम पंचायत कुन्नू में गो सदन का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि उपमंडल पधर के ग्राम पंचायत कुन्नू में 50 पशुओं की क्षमता वाला गौ सदन है। निरीक्षण के दौरान यहां रखे गए पशुओं को चारे इत्यादि की व्यवस्था, उनके उपचार सहित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। इस बारे में संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। उन्होंने उपमंडल पधर के सभी लोगों तथा मंदिर कमेटियों व‌ अन्य सामाजिक संगठनों से अपील की कि वह गौदान के पशुओं की सहायता के लिए जरूर दान करें जिसमें लोग पैसे या अनाज आदि दे कर सहायता कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो दानी सज्जन सहायता करना चाहते हैं, वे एसडीएम कार्यालय पधर , पशु चिकित्सालय पधर या गो सदन कुन्नू में संपर्क कर सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed