चंबा: कंगना रनौत बोलीं-जहाँ सड़क नहीं वहां की सूची बना कर भेजे; लोगों को भी जल्द से जल्द सड़क सुविधा से जोड़ा जाए
चंबा: कंगना रनौत बोलीं-जहाँ सड़क नहीं वहां की सूची बना कर भेजे; लोगों को भी जल्द से जल्द सड़क सुविधा से जोड़ा जाए
चंबा: भरमौर में केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद कंगना रनौत ने अधिकारियों से कहा है कि भरमौर विधानसभा क्षेत्र में जो गांव सड़क सुविधा से वंचित हैं, उनकी सूची तैयार कर उनके कार्यालय में प्रेषित की जाए, ताकि उन लोगों को भी जल्द से जल्द सड़क सुविधा से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी विभाग केंद्र और राज्य सरकार की संचालित सभी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। भरमौर विधानसभा क्षेत्र में सड़क और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करना उनकी प्राथमिकताओं में से एक है।उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई के अंतर्गत 250 से अधिक आबादी वाले गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने का कार्य प्रगति पर है।कंगना रनौत ने अधिकारियों को बरेही-दरकुंड-करेरी-धर्मशाला टनल के लिए प्रपोजल मांगा। इसके साथ ही उन्होंने मणिमहेश यात्रा और सुगम हो इसके लिए भी प्रशासन को जल्द से जल्द प्रस्ताव उपलब्ध करवाने को कहा है। उन्होंने ग्राम पंचायत तुंदा में कम्युनिटी किचन के लिए चार लाख और पूलन में स्थित दिघ्नपाल मंदिर निर्माण के लिए चार लाख रुपए की राशि मुहैया करवाई।
होली-उतराला सड़क को कांगड़ा से जोड़ने के लिए एक टनल निर्माण की मांग केंद्र सरकार के समक्ष रखी जाएगी। बैठक में विधायक डॉ. जनक राज ने पवित्र मणिमहेश यात्रा के लिए केंद्र से अतिरिक्त बजट की मांग रखने पर भी चर्चा की। इस अवसर पर तहसीलदार तेजराम, वन मंडल अधिकारी नवनाथ माने, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मीत कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।