7 से 15 नवंबर तक कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी होंगे किन्नौर जिला के प्रवास पर

किन्नौर: राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी 7 से 15 नवंबर तक किन्नौर जिला के प्रवास पर होंगे। इस दौरान वह 07 नवंबर को कल्पा व रिकांग पिओ में विभिन्न विभागों के विकासात्मक योजनाओं का निरीक्षण करेंगे व 8, 9 व 10 नवंबर  को कल्पा में रहेगें।

इसके उपरांत 11 नवंबर  को करच्छम में रूनंग सम्पर्क सड़क की आधारशिला रखेंगे तथा पंचायत भवन किल्बा का शिलान्यास और जन समस्याएं सुनेंगे। 12 नवंबर, 2024 को ब्रुआ खड में बने पुल का उद्घाटन करेंगे व ब्रुआ कंडा सम्पर्क सड़क का शिलान्यास करेंगे तथा जन समस्याएं सुनेंगे।

राजस्व मंत्री 13 नवंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कानम के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि रहेंगे व जीपेबल सम्पर्क सड़क बस स्टैंड से लोअर कानम, बस स्टेंड कानम में निर्मित वर्षा शालिका तथा 6 किलोमीटर एंबुलेंस सड़क गांव कानम से कानम डोंगरी का उद्घाटन करेंगे व महिला मण्डल भवन कानम की आधारशिला रखेंगे तथा जन समस्याएं सुनेंगे।

बागवानी मंत्री 14 नवंबर को ग्राम ठंगी सम्पर्क सड़क का उद्घाटन करेंगे व जन समस्याएं सुनेंगे। इसके उपरान्त मंत्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मूरंग के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि रहेंगे व महिला मण्डल शिलिंग के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे और सम्पर्क सडक शिलिंड की आधारशिला रखेंगे तथा जन समस्याएं सुनेंगे।

राजस्व मंत्री 15 नवंबर को कल्पा में रोलर स्केटिंग रिंग का उद्घाटन करेंगे व रोलर स्केटिंग रिंग/आईस स्केटिंग रिंग कल्पा में आयोजित राज्य स्तरीय जनजातीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे व रात्री ठहराव झाकडी में करेंगे। इसके उपरांत वह 16 नवंबर  को शिमला के लिए प्रस्थान करेंगे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed