कल शिमला के इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली बंद

7-8 नवम्बर को सोलन के इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली बंद…

हिमाचल : हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार 33/11 के.वी. उप-केन्द्र बसाल के रखरखाव के दृष्टिगत 07 नवम्बर, 2024 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता सोलन राहुल वर्मा ने दी।

राहुल वर्मा ने कहा कि 07 नवम्बर, 2024 को प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कार्यालय कॉपलेक्स में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने कहा कि इसी दिन दोपहर 02.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक पोस्ट ऑफिस, सुगंधा अपार्टमेंट, डोमिनोज, ज़िला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने कहा कि किन्ही अपरिहार्य कारणों तथा खराब मौसम के कारण उपरोक्त तिथि तथा समय में परिवर्तन किया जा सकता है।

उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

8 नवम्बर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार 33/11 के.वी. उप-केन्द्र बसाल के रखरखाव के दृष्टिगत 8 नवम्बर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता सोलन राहुल वर्मा ने दी।

राहुल वर्मा ने कहा कि 8 नवम्बर को प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक लवीघाट, घट्टी, कायलर, दयोठी एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने कहा कि इसी दिन दोपहर 02.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक तार फैक्टरी, स्टील रोलिंग मिल, हीरो होन्डा, दओंघाट उदय विहार एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने कहा कि किन्ही अपरिहार्य कारणों तथा खराब मौसम के कारण उपरोक्त तिथि तथा समय में परिवर्तन किया जा सकता है।

उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed