चंबा : चंबा-भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर दुर्गठी घार के पास पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान कुलदीप सिंह 32 पुत्र किकर सिंह निवासी जवाली जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। जो कि बुधवार को बाइक में सवार होकर शाम के समय भरमौर से चंबा की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह दुर्गठी घार के पास पहुंचा तो अचानक पहाड़ी से पत्थर उसके ऊपर आ गिरे। इससे वह सड़क पर चोटिल होकर गिर पड़ा। वहां से गुजर रहे अन्य लोग उसकी मदद के लिए वहां इकट्ठा हो गए। इससे पहले कि उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जा सकता। सिर पर पत्थर लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि दुर्गठी के पास एनएच से कोई संपर्क मार्ग बनाया जा रहा है। उसी मार्ग के निर्माण कार्य से पत्थर लुढ़कर बाइक सवार के उपर गिरे, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।