कुल्लू की पहाड़ियों में फंसे पैराग्लाइडर किए रेस्क्यू
कुल्लू की पहाड़ियों में फंसे पैराग्लाइडर किए रेस्क्यू
हिमाचल: प्रदेश के जिला कांगड़ा की प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट बीड़ बिलिंग से कुल्लू-मनाली आ रहे तीन विदेशी पैराग्लाइडरों को फोजल की बर्फीली पहाड़ी फुंगनीधार से रेस्क्यू किया गया। उन्हें हेलीकॉप्टर की मदद से भुंतर एयरपोर्ट लाया गया। इन में से एक यूके, दूसरा न्यूजीलैंड, और तीसरा ऑस्ट्रेलिया का नागरिक है। रेस्क्यू टीम की मांग पर इन विदेशी पैराग्लाइडरों को निकालने के लिए हैलीकॉप्टर मंगवाया गया और रेस्क्यू कर भुंतर एयरपोर्ट पहुंचाया। इसके बाद माइकल को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया। माइकल ने जिला प्रशासन का आभार जताया है।
एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने कहाजै विदेशी सैलानियों के पहाड़ियों पर फंसे होने की सूचना मिली।प्रशासन ने शीघ्र प्रभाव से कार्य शुरू किया।रेस्क्यू टीम ने तीनों सैलानियों को सुरक्षित निकाल लिया।पर्यटकों को ढालपुर अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया है।जहां पर तीनों सैलानियों की हालत काफी बेहतर है।