जोगिन्दर नगर, : बाल विकास परियोजना चौंतड़ा के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 29 अक्तूबर को निर्धारित साक्षात्कार प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिया गया है।
इस बारे जानकारी देते हुए सी.डी.पी.ओ. चौंतड़ा बी.आर. वर्मा ने बताया कि बाल विकास परियोजना चौंतड़ा के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त पड़े कुल 14 पदों जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 5 तथा सहायिका के 9 पद शामिल हैं के लिये आगामी 29 अक्तूबर को साक्षात्कार निर्धारित किए गए थे। जिन्हें प्रशासनिक कारणों के चलते आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है।