हमीरपुर में मस्जिद विवाद प्रदर्शन के दौरान व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में अवैध मस्जिद निर्माण के खिलाफ देवभूमि संघर्ष समिति ने हमीरपुर में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन में शामिल एक 47 वर्षीय व्यक्ति अचानक बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा। जिसे धरना प्रदर्शन कर रहे लोग और पुलिसकर्मी गाड़ी में लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि हार्ट अटैक की वजह से शख्स की मौत हुई है। मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

 एएसपी राजेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि धरना प्रदर्शन के दौरान एक व्यक्ति गिर गया था। जिसे सदर थाना के कर्मचारियों ने गाड़ी में बिठाया और मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर मौत हो गई। मृतक की पहचान कांगू निवासी वीरेंद्र परमार के रूप में हुई है. मृतक का मेडिकल कालेज में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार जब देवभूमि संघर्ष समिति के पदाधिकारी उपायुक्त कार्यालय गेट के अंदर नारेबाजी करते हुए जा रहे थे, तभी अचानक ही विश्व हिंदू परिषद के सदस्य वीरेंद्र परमार नीचे गिर पड़े। वीरेंद्र परमार को नीचे गिरते देखकर साथ चलते हुए कार्यकर्ताओं और कुछ पुलिसकर्मियों ने उठाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वीरेंद्र परमार को गिरते ही सिर में चोट लगी गई थी। बेहोशी की हालत में पुलिस की गाड़ी में वीरेंद्र को मेडिकल कॉलेज में लाया गया, जहां उपचार के बाद वीरेंद्र परमार की मौत हो गई। बता दें कि देवभूमि संघर्ष समिति ने प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन का आह्वान किया था। इस कड़ी में हमीरपुर शहर में भी समिति के पदाधिकारी ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान शिखर समिति के सदस्यों ने हमीरपुर बाजार में रैली निकाली। इसके बाद देवभूमि संघर्ष समिति हमीरपुर ने अवैध मस्जिद विवाद को लेकर डीसी अमरजीत सिंह के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed