प्रदेश सरकार ने 28 तहसीलदारों के तबादला

हिमाचल प्रदेश के 16 आईएएस व एचएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार गया सौंपा

शिमला: हिमाचल प्रदेश के 16 आईएएस व एचएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए जाने के कारण उनके कार्यभार 16 आईएएस व एचएएस अधिकारियों को सौंपे गए हैं। डिवीजनल कमीश्नर मंडी देवेश कुमार को डिवीजनल कमीश्नर कांगड़ा, डिवीजन कमीश्नर शिमला आरएन बत्ता को सचिवालय प्रशासनिक सुधार और जांच, संयुक्त निदेशक ओबीसी व एससी को निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार, निदेशक महिला एवं बाल विकास जेआर कटवाल को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का निदेशक व खाद्य एवं आपूर्ति निगम का महाप्रबंधक, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव राकेश कुमार शर्मा को रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव सोसायटी, निदेशक उद्योग अमित कश्यप को प्रबंध निदेशक राज्य औद्योगिक विकास निगम, विशेष सचिव वित्त राजेश शर्मा को निदेशक लोक वित्त, विशेष सचिव स्वास्थ्य एचएस चौधरी को राज्य वित्त निगम का प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। निदेशक आयुर्वेद राज कृष्ण पृथी को निदेशक परिवहन विभाग, विशेष सचिव गृह सीपी वर्मा को विशेष सचिव राजस्व व वित्त, विशेष सचिव कार्मिक अमरजीत को विशेष सचिव ऊर्जा, अतिरिक्त आयुक्त आबकारी एवं कराधान डीसी नेगी को विशेष सचिव पिछड़ा आयोग का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। रोहित जम्वाल कार्यकारी निदेशक विद्युत निगम को निदेशक कार्मिक व वित्त विद्युत, मुख्य अभियंता उर्जा एचएम धरुला को निदेशक ऊर्जा, सचिव जीएडी को अवर सचिव एसडब्ल्यूडी और अवर सचिव सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मनमोहन जस्सल को अवर सचिव भाषा कला एवं संस्कृति विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *