आधार कार्ड के साथ अपने मोबाइल न. को भी अवश्य अपडेट करवाएं- निधि पटेल
आधार कार्ड के साथ अपने मोबाइल न. को भी अवश्य अपडेट करवाएं- निधि पटेल
बिलासपुर : अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर निधि पटेल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जिला में आधार कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने लोगो से अपने आधार कार्ड के साथ अपने मोबाइल न० को अपडेट करने का आग्रह किया, ताकि आधार के तहत मिलने वाली विभिन्न योजनाओ की सूचना व अन्य लाभ मिल सके। उन्होंने आधार कार्य से सम्बन्धित विभागों को आधार सेवाओं को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिलावासियों से अपने-अपने आधार कार्ड को अपडेट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जो लोग 10 वर्ष पहले आधार कार्ड बनवा चुके हैं और एक बार भी इसे अपडेट नहीं करवाया है, उन्हें अपने दस्तावेज आधार में अपडेट करवाने होंगे। आधार दस्तावेज अपडेट करवाने की तारीख यूआईडीएआई द्वारा 14 सितम्बर 2024 से 14 दिसम्बर 2024 तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि 5 और 15 वर्ष तक की आयु के बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट अवश्य करवाएं। उन्होंने बताया कि यदि आधार धारक द्वारा ऐसी आयु प्राप्त करने के 2 वर्ष के भीतर बायोमेट्रिक को अपडेट नहीं किया जाता है तो आधार निष्क्रिय हो सकता है। उन्होंने कहा कि अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेशन 5-7 वर्ष और 15-17 वर्ष की आयु तक निःशुल्क उपलब्ध होगा।
उन्होनेे सभी आधार स्टेक होल्डर विभागों को लम्बित अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट को कैम्प लगाकर मिशन मोड पर करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त यूआईडीएआई के प्रतिनिधि द्वारा सूचित किया गया कि व्यस्त नागरिको के आधार कार्ड जिनके आधार कार्ड आज दिन तक नहीं बना है, को स्टेट पोर्टल द्वारा ही आवेदन किया जा रहा है, तथा जिला बिलासपुर के सन्दर्भ में स्टेट पोर्टल पर कोई भी आवेदन सत्यापन हेतु उपमण्डलाधिकारी (ना०) के स्तर पर तीन तिमाही से लम्बित नहीं है।
बैठक में क्षेत्रीय आधार कार्यालय चण्डीगढ के सहायक प्रबधक आधार अभिषेक व सम्बधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।